scorecardresearch
 
Advertisement

US Election 2020: विरोधी चुरा रहे वोट, रुझानों के बीच Donald Trump ने लगाए आरोप

US Election 2020: विरोधी चुरा रहे वोट, रुझानों के बीच Donald Trump ने लगाए आरोप

पूरी दुनिया की निगाहें इस वक्त अमेरिका पर लगी हुई हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ रहे हैं और इन नतीजों से ये तय होना है कि सुपरपॉवर अमेरिका के पॉवरहाउस यानी व्हाइट हाउस पर किसका कब्जा होगा. मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में बने रहेंगे या फिर जो बाइडेन अमेरिका के नए राष्ट्रपति बनेंगे. ताजा नतीजों के मुताबिक जो बाइडेन आगे चल रहे हैं लेकिन डोनाल्ड ट्रंप काफी पीछे नहीं हैं. बाइडेन को 209 इलेक्टोरेट वोट मिले हैं, जबकि ट्रंप को अब तक 112 वोट. लेकिन अभी कई अहम और बड़े राज्यों की नतीजे आने बाकी हैं. अमेरिका में इलेक्टोरल वोटों की कुल संख्या 538 है और जीत के लिए 270 वोट चाहिए. देखें कौन बनेगा सुपर पावर अमेरिका का राष्ट्रपति.

Amid the counting of the voes, US President Donald Trump has accused Democrats of trying to steal votes. In a tweet, Trump wrote, "we are up big, but they are trying to steal the Election. We will never let them do it. Votes cannot be cast after the Polls are closed!"

Advertisement
Advertisement