अमेरिका अपने भाग्य विधाता का चुनाव कर रहा है और दुनिया देख रही है कि दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स के तौर पर कौन उभरकर सामने आता है. फिलहाल ये जंग अब निर्णायक मोड पर पहुंचने वाला है जिसमें अपने प्रतिद्वंद्वी से आगे निकलने की होड़ में आरोपों की होड़ लगी है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडेन को भ्रष्ट बताया तो बिडेन ने भी ट्रंप पर चुनाव के नतीजों से पहले ही लूजर होने का ठप्पा लगा दिया. राष्ट्रपति ट्रंप अगर दोबारा विजयी होते हैं तो लगातार दो बार ताजपोशी वाले चौथे राष्ट्रपति होंगे. 1992 में डेमोक्रेट उम्मीदवार बिल क्लिंटन के जीतने के बाद से यही परंपरा चली आ रही है. देखें ये रिपोर्ट.