अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर दुनिया में सबसे ज्यादा है. दुनिया के सबसे शाक्तिशाली देश में 10 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं और 63 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरूवार को चीन को एक बार फिर कोरोना के लिए जिम्मेदार ठहराया है. ट्रंप बोले- चीन उन्हें दोबारा राष्ट्रपति बनते नहीं देखना चाहता है, इसलिए वो कोई भी चाल चल रहा है. कोरोना चीन के लैब से हीं बाहर आया है. वहीं ट्रंप ने डब्ल्यूएचओ को चीन का जनसंपर्क एजेंसी बताया और कहा कि स्वास्थय संगठन को शर्म आनी चाहिए. देखें वीडियो.
U.S President Donald Trump threatens new tariffs against Beijing after claiming that coronavirus emerged from a virology lab in Wuhan city of China. On Thursday, he said China did not want me to win the election in November. The USA is the worst-affected countries due to the novel coronavirus. More than 1 million people get infected and the death toll reached 63,000. Watch the video to know more.