scorecardresearch
 
Advertisement

Donald Trump Case: अडल्ट स्टार से जुड़े केस में डोनाल्ड ट्रंप को झटका, कोर्ट ने लगाया जुर्माना

Donald Trump Case: अडल्ट स्टार से जुड़े केस में डोनाल्ड ट्रंप को झटका, कोर्ट ने लगाया जुर्माना

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर अडल्ट स्टार केस में 1 लाख 22 हजार डॉलर का जुर्माना लगा है. कोर्ट के फैसले के बाद ट्रंप ने पूरे मामले को फर्जी बताया. ट्रंप करीब एक घंटे तक न्यूयॉर्क की अदालत में मौजूद रहे. उन्होंने कोर्ट में खुद को बेकसूर बताया. मामले की अगली सुनवाई 4 दिसंबर को होगी. देखें ये वीडियो.

Former US President Donald Trump has been fined 1.22 million dollar in adult star case. Trump pleaded "not guilty" to 34 felony charges. The next hearing of the case will be on December 4. Watch this video for more.

Advertisement
Advertisement