scorecardresearch
 
Advertisement

तालिबानियों के हाथ में कितना सुरक्षित रहेगा अफगानिस्तान? देखें बड़ी बहस

तालिबानियों के हाथ में कितना सुरक्षित रहेगा अफगानिस्तान? देखें बड़ी बहस

अफगानिस्तान से अमेरिका लौट चुका है, अब वहां तालिबान राज है. काबुल एयरपोर्ट अमेरिका के खाली करते ही तालिबान ने अपना कब्जा जमा लिया. सुबह होते ही तालिबानी नेता एयरपोर्ट पहुंच गए. मुल्ला बरादर और अनस हक्कानी भी एयरपोर्ट गए और वहां का जायजा लिया. फिर अपने लड़ाकों को खास हिदायत दी. अमेरिका ने एक दिन पहले काबुल खाली कर दिया है और उसके छोड़े सारे हथियार तालिबान के हवाले है. अब पूरी दुनिया की नजरें अफगानिस्तान पर है. वहां के लोगों पर है, आतंकियों की हरकतों पर है. सवाल उठ रहे हैं कि आगे क्या होगा. तालिबानियों के हाथ में अफगानिस्तान कितना सुरक्षित रहेगा? इस पर देखें ये खास शो.

In a hurried end to its 20 years of war in Afghanistan, the US evacuated its last troops from the Kabul international airport on Monday night. Taliban takes full charge of Afghanistan. Know what's next for Afghanistan.

Advertisement
Advertisement