scorecardresearch
 
Advertisement

Heat Wave in USA: अमेरिका पर टूटा गर्मी का कहर, 54 डिग्री तक पहुंचा तापमान, जंगलों में भीषण आग

Heat Wave in USA: अमेरिका पर टूटा गर्मी का कहर, 54 डिग्री तक पहुंचा तापमान, जंगलों में भीषण आग

दुनिया के कई देशों पर भीषण गरमी की मार पड़ रही है. कैलीफोर्निया की डेथ वैली में तो गरमी की वजह से जंगलों में आग तक लग गई. जर्मनी जैसा देश, जहां बारहों महीने अमूमन ठंड हुआ करती थी, वहां भी पारा 35 डिग्री सेल्सियस के पास चला गया. अमेरिका में भी गर्मी से हालात बदतर होते जा रहे हैं. वाशिंगटन और ओरोगेन में भीषण गरमी के चलते 12 लोगों की मौत हो गई. गरमी से बचने के लिए लोग वाटर पार्कों, बीच और ठंडी जगहों का रुख कर रहे हैं. देखें वीडियो.

The temperature hit a record high in the US. In Washington and Oregon, 12 people died due to the heatwave. People are visiting beaches and water parks to cool off themselves. In Eastern California, Death Valley, the temperature was recorded at 54 degrees Celcius. Seattle, Portland, Quillayute, broke their longstanding all-time record high temperature. Forest caught fire in Nevada. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement