अमेरिका में तीन साल का बच्चा ओवेन थॉमस एक बेहद दुर्लभ बीमारी से गुजर रहा है. इसे Beckwith-Wiedemann सिंड्रोम (बीडब्ल्यूएस) कहा जाता है. ये एक ऐसी कंडीशन है जब शरीर के कुछ अंगों में काफी ज्यादा ग्रोथ होने लगती है. ये कंडीशन 15 हजार में से एक बच्चे को प्रभावित करती है. ओवेन के केस में उसकी जीभ है जो जन्म से ही बढ़ती जा रही है. ओवेन की जीभ सामान्य से चार गुणा ज्यादा लंबी है.