scorecardresearch
 
Advertisement

US killed Ayman al-Zawahiri: दो अमेरिकी अटैक में पहले भी बच निकला था अल-जवाहिरी, तीसरे हमले में ऐसे हुआ ढेर

US killed Ayman al-Zawahiri: दो अमेरिकी अटैक में पहले भी बच निकला था अल-जवाहिरी, तीसरे हमले में ऐसे हुआ ढेर

अमेरिका ने अपने नंबर-1 दुश्मन के लिए दो महीने पहले ही डेथ वारंट तैयार कर लिया था. अमेरिका ने तीसरी कोशिश में जवाहिरी का खात्मा किया. पहली कोशिश 2001 में 9-11 हमले के फौरन बाद की गई. तब जवाहिरी अफगानिस्तान की तोरा बोरा की पहाड़ी में छिपा था. लेकिन हमले के ठीक पहले जवाहिरी भाग गया. इस हमले में उसके बीवी बच्चे मारे गए. अमेरिका ने 5 साल बाद 2006 में दूसरी बार जवाहिरी को खत्म करने का कोशिश की. उस वक्त जवाहिरी पाकिस्तान के दामदोला में छिपा था. लेकिन मिसाइल हमले से पहले वो भाग गया था. देखें ये रिपोर्ट.

America had prepared a death warrant for its number-1 enemy two months ago. America killed Zawahiri in the third attempt. The first attempt was made in 2001, soon after the 9-11 attacks and second time in 2006 after 5 years. But he had fled before the missile attack.

Advertisement
Advertisement