scorecardresearch
 
Advertisement

Chinese Apps से America ने हटाया बैन, ड्रैगन खुश! देखें दुनिया की बड़ी खबरें

Chinese Apps से America ने हटाया बैन, ड्रैगन खुश! देखें दुनिया की बड़ी खबरें

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूएस में चीनी ऐप पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया है. ये बैन पूर्व प्रेसिडेंट ट्रंप के कार्यकाल में लगाया गया था. ट्रंप ने चीनी ऐप्स को अमेरिकी नागरिकों और अमेरिका के लिए खतरा बताया था. टिकटॉक सहित 9 चाइनीज ऐप्स पर अमेरिका में बीते 5 जनवरी को बैन लगाया था जिसे अब हटा दिया गया है. व्हाइट हाउस ने बैन को हटाने की जानकारी देते हुए कहा कि यूएस प्रशासन ऐप्स पर बैन प्रकरण का नए सिरे से रिव्यू कर रहा है, देखें ये वीडियो.

US President Joe Biden has lifted the ban on Chinese apps in the country. This ban was imposed during the tenure of former President Trump. Trump had called Chinese apps a threat to American citizens and the United States. 9 Chinese apps including Tik Tok were banned in the US on January 5, which has now been removed. Giving information about the removal of the ban, the White House said that the US administration is reviewing the ban on apps afresh, watch this video.

Advertisement
Advertisement