scorecardresearch
 
Advertisement

उस विमान हादसे का VIDEO, जिसे लेकर तालिबान-US के दावे अलग-अलग

उस विमान हादसे का VIDEO, जिसे लेकर तालिबान-US के दावे अलग-अलग

अफगानिस्तान में सोमवार को हुए एक विमान हादसे का वीडियो सामने आया है. यह सोशल मीडियो पर शेयर किया जा रहा है. विमान हादसे के इस वीडियो को लेकर तालिबान और अमेरिका के दावे अलग अलग हैं. तालिबान का दावा है कि गजनी प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हुआ ये विमान अमेरिकी वायुसेना का है. उन्होंने दावा किया कि दुर्घटना में अमेरिकी सैन्य दल के कई सदस्य मारे गए हैं. वहीं पेशे से पत्रकार तारिक गजनीवाल ने कहा कि उन्होंने जलते हुए विमान को देखा. ट्विटर पर एक पोस्ट में उन्होंने द एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि उन्होंने दो शव देखे और विमान का अगला हिस्सा बुरी तरह से जल गया. तारिक गजनीवाल ने कहा कि विमान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. हालांकि उनके दावे का सत्यापन नहीं किया जा सका है. वहीं अमेरिकी सेना का कहना है कि वह तालिबान नियंत्रित क्षेत्र में विमान दुर्घटना की जांच कर रही है लेकिन उसने विमान की पहचान की पुष्टि नहीं की है. वीडियो देखें.

Advertisement
Advertisement