scorecardresearch
 
Advertisement

Nancy Palosi In Taiwan: नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे पर बवाल, जंग के लिए चीन तैयार

Nancy Palosi In Taiwan: नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे पर बवाल, जंग के लिए चीन तैयार

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ताइवान की धरती पर पहुंच चुकी हैं. भारतीय समय के मुताबिक बीती रात 8 बजकर 14 मिनट पर नैंसी पेलोसी का विमान ताइपे में उतरा. चीन की धमकियों को देखते हुए पेलोसी के विमान को एस्कॉर्ट कर लाया गया था. चीन के कड़े विरोध को देखते हुए पूरी दुनिया की नजर नैंसी पेलोसी के इस दौरे पर थी. इसलिए जब नैंसी पोलेसी का विमान ताइवाने की तरफ उड़ान भर रहा था तब रिकॉर्ड 7 लाख से ज्यादा लोग इसे ट्रैक कर रहे थे. ताइवान पहुंचने पर नैंसी पोलेसी का कड़ी सुरक्षा के बीच स्वागत किया गया. इधर ताइवान में नैंसी पेलोसी के आने से राजनीतिक और सैन्य सरगर्मियां तेज थीं.

US House of Representatives Speaker Nancy Pelosi has reached Taiwan. When Nancy Pelosi's plane was flying towards Taiwan, a record more than 7 lakh people were tracking it. Pelosi was welcomed under tight security. But China is frustrated by this. Watch this full report.

Advertisement
Advertisement