scorecardresearch
 
Advertisement

Nancy Pelici Taiwan Visit: नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे से नाराज चीन, देने लगा धमकियां

Nancy Pelici Taiwan Visit: नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे से नाराज चीन, देने लगा धमकियां

ताइवान को लेकर एक बार फिर चीन और अमेरिका आमने-सामने आ गए हैं. चीन की धमकी के बावजूद अमेरिकी सदन की स्पीकर नैंसी पेलोसी ताइवान के दौरे पर जा रहीं हैं. पेलोसी के ताइवार दौरे पर चीन ने आपत्ति जताई है. चीन ने पेलोसी को ताइवान न जाने की हिदायत दी है. चीन का कहना है कि अगर अमेरिका ऐसा करता है तो फिर उसका कड़ा जवाब दिया जाएगा. नैंसी पेलोसी सिंगापुर, मलेशिया, साउथ कोरिया और जापान के दौरे पर हैं. अब तक उनके ताइवान दौरे को लेकर कुछ साफ नहीं था. लेकिन अब व्हाइट हाउस का कहना है कि ताइवान का दौरा करना पेलोसी का अधिकार है. पेलोसी मंगलवार रात को ताइवान पहुंचेंगी. 25 साल बाद ऐसा हो रहा है, जब अमेरिकी सरकार का कोई अधिकारी ताइवान जा रहा है.

Advertisement
Advertisement