अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को गीत-संगीत से इस कदर लगाव है कि अगर महफिल सज जाए तो वो गाना भी शुरू कर देते हैं. व्हाइट हाऊस के ग्रैंड बॉल रूम में ऐसा ही देखने को मिला जब मानवाधिकार आंदोलन पर जारी एक संगीत कार्यक्रम में ओबामा गाते नजर आए. ब्लैक हिस्ट्री मंथ के तहत आयोजित इस कंसर्ट का अमेरिकन पब्लिक टेलीवीजन नेटवर्क पर भी प्रसारण होगा.