scorecardresearch
 
Advertisement

Biden wife Jill visits Ukraine: रूस के 'विक्ट्री डे' से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन की पत्नी पहुंची यूक्रेन, देखें वीडियो

Biden wife Jill visits Ukraine: रूस के 'विक्ट्री डे' से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन की पत्नी पहुंची यूक्रेन, देखें वीडियो

US President Biden wife Jill arrives in Ukraine: यूक्रेन और रूस में जारी युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी और अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडन बिना प्लान के युद्धग्रस्त यूक्रेन पहुंचीं. पूर्वी यूरोप के दौरे के बीच यूक्रेन के शहर ओझोरोड में यूक्रेन की फर्स्ट लेडी ओलेना जेलेंस्का से मुलाकात भी की. जिल बाइडन, यूक्रेन पहुंचने वाली अमेरिका की अब तक की सबसे बड़े पद की राजनेता हैं. जिल बाइडन ने स्लोवाकिया सीमा के पास एक गांव के स्कूल में यूक्रेन के राष्ट्रपति की पत्नी से मुलाकात की और स्कूल के बच्चों से भी वे मिलीं और उनके साथ बातचीत करती नजर आईं. देखें ये वीडियो.

Amidst the ongoing war between Ukraine and Russia, Jill Biden, wife of US President Joe Biden and America's First Lady, reached war-torn Ukraine without a scheduled plan. During her tour of Eastern Europe, she also met Ukraine's First Lady Olena Zelenska in the Ukrainian city of Ozhorod. Jill Biden met children at a village school near the Slovakian border. Watch this video.

Advertisement
Advertisement