अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप कड़े मुकाबले में फंस गए हैं और इसी के साथ सुपरपावर अमेरिका का सिस्टम भी फंस गया है. क्योंकि राष्ट्रपति चुनाव में ऐसी कांटे की टक्कर है कि कोई भी जीत सकता है. मुकाबला टाई भी हो सकता है और क्रिकेट की भाषा में कहें तो मामला सुपर ओवर तक भी जा सकता है. इसमें अदालतों का चक्कर भी दिख रहा है. जिस तरह के रुझान अब तक की काउंटिंग में दिखे हैं, उससे यही लग रहा है कि फाइनल फैसला आने में अभी काफी वक्त लगेगा और अगर ट्रंप चुनाव हारे तो उस चुनावी नतीजे को वे मानेंगे या नहीं, इस पर भी टकराव निश्चित है. क्योंकि ट्रम्प ने रिजल्ट से पहले ही जीत का ऐलान कर दिया और वोटिंग में फ्रॉड का आरोप भी लगा दिया. अमेरिका में इस तरह का राष्ट्रपति चुनाव और ऐसी कांटे की टक्कर बहुत कम दिखती है.