अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गुरुवार को फोन पर बातचीत की. इस बातचीत के बाद चीन ने अमेरिका को खुले तौर पर धमकी दी और कहा कि आग से खेलने की भूल ना करें. इसके बाद अब आनेवाले दिनों में चीनी समकक्ष शी जिनपिंग के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति अब ‘फेस-टू-फेस’ मिलने के लिए सहमत हुए हैं. गुरुवार को दोनों नेताओं के बीच पांचवें फोन कॉल के दौरान यह तय किया गया था, एक वरिष्ठ व्हाइट हाउस प्रशासन के अधिकारी ने ये जानकारी दी है.