scorecardresearch
 
Advertisement

Joe Biden Imposed Ban on Russian Oil Imports: 'रूस से तेल नहीं लेगा अमेरिका', देखें प्रत‍िबंधों को लेकर बाइडेन के नए ऐलान

Joe Biden Imposed Ban on Russian Oil Imports: 'रूस से तेल नहीं लेगा अमेरिका', देखें प्रत‍िबंधों को लेकर बाइडेन के नए ऐलान

रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगा चुके अमेरिका ने अब और कड़ा रुख अपना लिया है. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने संबोधन में कहा कि वे रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगा रहे हैं. उनका कहना है कि इससे रूस की अर्थव्यवस्था को तगड़ा नुकसान हुआ है. जो बाइडेन ने जोर देकर कहा है कि अमेरिका ने रूस के खिलाफ जैसी कार्रवाई की है, वैसा कोई दूसरा देश नहीं कर सकता है. उनकी माने तो अभी रूस में कई कंपनियों ने अपने कारोबार को समेट लिया है. कई तेल कंपनियां भी अपना काम वहां पर बंद कर चुकी हैं. अमेरिका के उठाए कदमों के बारे में राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा है कि उनकी तरफ से रूसी तेल के आयात पर रोक लगा दी गई है. अब अमेरिका रूसी तेल नहीं लेने वाला है. देखें

US President Joe Biden imposed a ban on Russian oil imports, in retaliation for Russia's invasion of Ukraine. The move comes just hours after both BP and Shell announced that it would stop new purchases of Russian oil and gas.

Advertisement
Advertisement