scorecardresearch
 
Advertisement

ना भूलेंगे, ना माफ करेंगे... Kabul एयरपोर्ट धमाके पर बोले US राष्ट्रपति Joe Biden

ना भूलेंगे, ना माफ करेंगे... Kabul एयरपोर्ट धमाके पर बोले US राष्ट्रपति Joe Biden

अफगानिस्तान में जिसका डर था वही हुआ. तमाम अलर्ट के बीच कल रात काबुल एयरपोर्ट सीरियल ब्लास्ट से दहल उठा. काबुल के धमाकों की गूंज ने पूरी दुनिया में खलबली मचा दी. इस आत्मघाती हमले के तार आईएस से जुड़ते नजर आ रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कुछ दिन पहले ही काबुल पर आतंकी हमले की आशंका जताई थी और ISIS-K का नाम लिया था. और अब धमाके के बाद बाइडेन ने आतंकवादियों को कड़ी चेतावनी दी है. अमेरिका ने ISIS को सीधी चेतावनी दी है कि न भूलेंगे, न माफ करेंगे, जहां भी होंगे ढूंढकर सजा देंगे. देखें पूरी रिपोर्ट.

Amidst all the alerts, serial blasts took place at Kabul airport last night. The strings of this suicide attack seem to be linked to the ISI. US President Joe Biden had earlier said that a terrorist attack might happen in Kabul. US President Joe Biden has given a direct warning to ISIS that it will neither forget nor forgive. Watch the full report.

Advertisement
Advertisement