scorecardresearch
 
Advertisement

QUAD में होगी अफगानिस्तान पर चर्चा, बोले- यूएस राष्ट्रपति Joe Biden

QUAD में होगी अफगानिस्तान पर चर्चा, बोले- यूएस राष्ट्रपति Joe Biden

आज क्वाड शिखर सम्मेलन की बैठक होने वाली है. इस सम्मेलन में वैश्विक चुनौतियों के समाधान पर चर्चा होती है. क्वाड शिखर सम्मेलन की बैठक के पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि अफगानिस्तान के विषय पर भी चर्चा होगी. यानि आतंकवाद इस सम्मेलन का एक बड़ा मुद्दा बनने वाला है. इसी के साथ चर्चा इस बात पर होगी कि आतंकवाद के खिलाफ कैसी रणनीति बने. क्योंकि यूएस-भारत दोनों मु्ल्कों के लिए अफगानिस्तान में बहुत कुछ दांव पर है. देखें वीडियो.

The leaders of the QUAD group will meet today. This is the first in-person meeting of QUAD. Ahead of the meeting, United States President Joe Biden issue a statement. Joe said- Afghanistan crisis will be discussed in QUAD. The concern of India-US increases about Afghanistan as China's influence grows in this region. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement