scorecardresearch
 
Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप VS जो बिडेन: क्या कहता है अमेरिका का ओपन‍ियन पोल, जान‍िए

डोनाल्ड ट्रंप VS जो बिडेन: क्या कहता है अमेरिका का ओपन‍ियन पोल, जान‍िए

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बिडेन को भ्रष्ट बताया तो बिडेन ने भी ट्रंप पर चुनाव के नतीजों से पहले ही लूजर होने का ठप्पा लगा दिया. राष्ट्रपति ट्रंप अगर दोबारा विजयी होते हैं तो लगातार दो बार ताजपोशी वाले चौथे राष्ट्रपति होंगे. 1992 में डेमोक्रेट उम्मीदवार बिल क्लिंटन के जीतने के बाद से यही परंपरा चली आ रही है, लेकिन अगर ट्रंप हार जाते हैं तो इसमें जॉर्ज बुश सीनियर के बाद दूसरे राष्ट्रपति होंगे, जिन्हें ह्वाइट हाउस में जाने का मौका नहीं मिलेगा. फिलहाल दोनों उम्मीदवारों के साथ उनके प्रशंसक और वोटर भी अपने अपने दावों के साथ मैदान में हैं. क्या कहता है अमेरिका का ओपन‍ियन पोल, जान‍िए.

The United States is heading for a tight presidential election with the Republican incumbent Donald Trump up against Democrat Joe Biden. The US election process is unique and not like the system in India. Let's try to know what says America's opinion poll.

Advertisement
Advertisement