अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन में कांटे की टक्कर चल रही है. अभी तस्वीर साफ नहीं हुई है लेकिन ट्रंप ने बड़ी जीत का दावा कर दिया है. डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन में कांटे की टक्कर है लेकिन दावेदारी में कोई कम नहीं हैं. दोनों ने एक दूसरे को कमजोर बताते में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ा. दोनों की ओर से जीत के अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. हालांकि नतीजों से तस्वीर अब साफ होने की बारी है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि अमेरिका का चुनाव जीत कौन रहा है, किसकी सरकार बन रही है. देखिए बेहद खास कार्यक्रम, रोहित सरदाना के साथ.