scorecardresearch
 
Advertisement

US Presidential Inauguration 2021 से पहले हड़कंप, Joe Biden का राज, कांटो भरा ताज?

US Presidential Inauguration 2021 से पहले हड़कंप, Joe Biden का राज, कांटो भरा ताज?

जो बाइडेन और कमला हैरिस को आज अमेरिका के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई जाएगी. मगर इस शपथ ग्रहण की सुरक्षा में तैनात 12 सैनिकों के संबंध दक्षिण पंथी मिलिशाया से पाए जाने से हड़कंप मच गया है. डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका को इस हाल में छोड़कर जा रहे हैं कि बाइडेन का राज कांटों भरा ताज साबित हो सकता है. अमेरिकी चुनावों में जीत के सपने देख रहे ट्रंप का सपना बहुत पहले ही चूर-चूर हो गया लेकिन उनका गुरूर नहीं टूटा है. विदाई भाषण में भी ट्रंप आग उगल रहे थे. उन्होंने एक बार भी बाइडेन का नाम नहीं लिया और कहा कि जिस आंदोलन को हमने शुरु किया उसे आगे जारी रखना है. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.

Advertisement
Advertisement