बूचा बर्बाद हो गया और दुनिया अमेरिका से सवाल पूछ रही है कि यूक्रेन से दोस्ती का दंभ भरने वाला सुपर पॉवर खामोश क्यों है. बाइडेन पहले ही कह चुके हैं कि इस जंग में अमेरिकी सैनिक नहीं कूदेंगे, लेकिन दूसरे तरीके से रूस को सबक सिखाएंगे. रूस को कमजोर करने के लिए अमेरिका ने आर्थिक प्रतिबंधों का सहारा लिया है और इस कड़ी में बैन की आंच पुतिन परिवार तक पहुंच गई है. अमेरिका ने पुतिन की बेटियों कतेरीना तिखोनोवा और मारिया वोरोत्सोवा पर बैन लगा दिया है. इस प्रतिबंध के बाद पुतिन की बेटियों की अमेरिका में मौजूद संपत्तियां जब्त हो जाएंगी और उनके अमेरिकी फाइनेंशियल सिस्टम में किसी तरह के लेनदेन या कारोबार पर रोक लग जाएगी. अमेरिका ने रूस के कई और प्रभावशाली लोगों और बैंकों पर बैन लगाने का एलान किया है. देखिये ये रिपोर्ट.
America has banned Putin's daughters Katerina Tikhonova and Maria Vorontsova. After this ban, the assets of Putin's daughters in America will be confiscated and any kind of transaction or business in their American financial system will be banned.