scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना: अमेरिका की टीचर ने बनाया अनोखा 'हग करने वाला पर्दा', देखें Video

कोरोना: अमेरिका की टीचर ने बनाया अनोखा 'हग करने वाला पर्दा', देखें Video

जब तक कोरोना वायरस का वैक्सीन ना बन जाए, तब तक इस खतरनाक बीमारी से बचने का एक मात्र उपाय सामाजिक दूरी ही है. ऐसे में लोग एक दूसरे को हग भी नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन लोगों की इस परेशानी का हल अमेरिका के म्यूनिक की रहने वाली एक टीचर केल्से पावेलका ने ढूंढ निकाला है. दरअसल उन्होंने एक ऐसे पर्दे का इजाद किया है जिसकी मदद से हग करना संभव हो सका है. और वो अपने छात्रों से इसी प्लास्टिक के पर्दे के जरिए गले मिल पा रही हैं. देखें वीडियो.

Amid the Covid-19 haunting the world, a creative teacher found a unique way to safely hug her students during the coronavirus quarantine. Kelsey Pavelka, an elementary teacher, used a plastic barrier to give her students Quarantine Hugs at the front door of her home in Mucie, Indiana. The plastic barrier has been made of 12 reusable bag. Watch this video.

Advertisement
Advertisement