scorecardresearch
 
Advertisement

America से ट्रेन्ड अफगान सेना ने बिना लड़े घुटने टेके! इतनी आसानी से Taliban कैसे जीता?

America से ट्रेन्ड अफगान सेना ने बिना लड़े घुटने टेके! इतनी आसानी से Taliban कैसे जीता?

एक ही झटके में सब कुछ बदल गया. अफगानिस्तान तालिबानिस्तान हो गया. हर तरफ तालिबानी लड़ाकू हैं. सड़क से लेकर राष्ट्रपति पैलेस तक उनका कब्जा है. सिर्फ तीन दिन में तालिबान का कंधार से काबुल तक कब्जा हो गया. 15 अगस्त को तालिबान ने काबुल के साथ-साथ जलालाबाद को भी अपने कंट्रोल में लिया. 14 अगस्त को मजार-ए-शरीफ कब्जे में आया तो 13 अगस्त को कंधार में तालिबानी झंडा लहराया. अफगानिस्तानी सैनिकों ने बड़े ही कायराना अंदाज में सरेंडर कर दिया. देखें ये रिपोर्ट.

Everything changed very fast in Afghanistan. A day ago, where afghans used to roam, there are Taliban fighters everywhere. They have control from the road to the President's Palace. On 15 August, the Taliban took control of Jalalabad along with Kabul. Afghan soldiers surrendered in a cowardly manner. Watch this report.

Advertisement
Advertisement