अमेरिका में बीते हफ्ते से अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड घटना के बाद लोगों का प्रर्दशन जारी है. अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अपमान किया गया है. बापू की प्रतिमा इंडियन एंबेसी में लगी हुई है. प्रदर्शनकारियों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रतिमा का अपमान किया है. इस घटना के बाद बापू की प्रतिमा को ढक दिया गया है और यूनाइटेड स्टेट्स पार्क पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. देखें वीडियो.
The statue of Mahatma Gandhi outside the Indian Embassy in Wastington DC has been desecrated on Wednesday by a group of unidentified protestors. These protestors were protesting against the death of black Man George Floyd. Protest sparks in the US more than 30 states after a black man died during police proceeding in Minneapolis. Watch the video to know more.