एड्स के खिलाफ पहली बार बड़ी कामयाबी मिली है. थाईलैंड ने ऐसा टीका खोज लेने का दावा किया है, जो एचआईवी के संक्रमण से बचाएगा. अब तक एड्स नामक मर्ज जानलेवा है. यह पहला मौका है, जब दुनिया में कहीं से एचआईवी का टीका ईजाद कर लेने की आवाज सुनाई दी है.