ब्रिटेन में घर की जगह ले रही हैं गाड़ियां. चूंकि लंदन में कोई गाड़ी किराये पर लेना सिंगल बेडरूम लेने से कहीं ज्यादा सस्ता है, लिहाजा लोग रहने के लिए गाड़ी का विकल्प अपनाने लगे हैं. इन गाड़ियों में बकायदा बिस्तर, ट़ॉयलेट और अन्य सुविधाएं होती हैं. बड़ी गाड़ियों को रिहाइश बनाने का शौक खूब जोर पकड़ रहा है.