scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के ओडेसा शहर पर दोबारा क्यों टेढ़ी हुई रूस की नजर? आजतक की ग्राउंड रिपोर्ट

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के ओडेसा शहर पर दोबारा क्यों टेढ़ी हुई रूस की नजर? आजतक की ग्राउंड रिपोर्ट

Russia-Ukraine War: विक्ट्री डे पर रूस ने पूरी तैयारी कर दी है. पुतिन के दिमाग में आगे का प्लान भी रेडी है लेकिन नाटो देश क्या कर रहे हैं ये बड़ा सवाल है. दरअसल विक्ट्री डे को लेकर नाटो देश और अमेरिका काफी परेशान चल रहे हैं. उनका मानना है कि पुतिन इस दिन यूक्रेन के साथ बड़े युद्ध का ऐलान कर सकते हैं. दरअसल अभी तक रूस इसको तकनीकि रूप से स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन कह रहा है. रूसी सेना के जनरल भी ऐसा मानते है कि अगर इस युद्ध को स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन ना कहकर, जंग कहा जाए तो रूसी की सेना बड़े स्तर पर यूक्रेन में हमले करने के लिए रेडी हो जाएगी. यही डर नाटो देशों में फैला हुआ है. इसको लेकर नाटो देश अपनी खास तैयार कर रहे है. देखें वीडियो.

Russia has already did major destruction in Kyiv, Kharkiv and Lviv. Now Russia is ready to target odessa on 9 May. Watch this video to know that why Why Odessa is on target in Ukraine and Russia War?

Advertisement
Advertisement