कुछ समय पहले पाकिस्तान सेना तालिबानी आतंकियों के साथ स्पिन बोल्डक के इलाके में नजर आई थी. ये वाकया अपने आप में अजीब था, जब पाकिस्तानी सेना के जवान दोनों देशों के बीच लाइन को पार कर अफगानिस्तान की जमीन पर नजर आए थे. इस वीडियो के बारे में दावा किया गया कि पाक फौज के जवान तालिबानी लड़ाकों के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं. हालांकि पाकिस्तानी फौज ने इस वीडियो को लेकर तब कोई बयान जारी नहीं किया था लेकिन अगर ये वीडियो सही है, तो ये समझा जा सकता है कि अफगानिस्तान को लेकर पाकिस्तान कितना बेसब्र हो चुका है. देखें ये रिपोर्ट.
Some time ago, the Pakistan Army was seen in the area of Spin Boldak with Taliban terrorists. The soldiers of the Pakistani army crossed the line between the two countries. Although the Pakistani army did not issue any statement about it. But if this video is true, then it can be understood that Pakistan has become impatient about Afghanistan. Watch this report.