scorecardresearch
 
Advertisement

लंदन कोर्ट ने विजय माल्या के प्रत्यर्पण को मंजूरी दी

लंदन कोर्ट ने विजय माल्या के प्रत्यर्पण को मंजूरी दी

भारतीय बैंकों का पैसा लेकर भागे शराब कारोबारी विजय माल्या के केस में मोदी सरकार को बड़ी कामयाबी मिली है. लंदन की कोर्ट ने माल्या के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है. हालांकि अभी माल्या के पास इस फैसले के खिलाफ 14 दिन के अंदर ऊपरी अदालत में अपील करने का विकल्प है.  लंदन में कोर्ट की सुनवाई में जाने से पहले मीडिया से बातचीत में माल्या ने कहा, 'मैंने किसी का पैसा नहीं चुराया.  मैंने बैंकों का पूरा पैसा चुकाने की बात की थी. बकाया चुकाने का प्रत्यर्पण से कोई लेना-देना नहीं है.'

A UK court Monday ordered the extradition of embattled liquor baron Vijay Mallya after a year long trial. Mallya is wanted in India on alleged fraud and money laundering charges amounting to an estimated Rs 9000 crore. Both sides now have 14 days to file an appeal. The CBI has welcomed the decision of Chief Magistrate Judge Emma Arbuthnot. The decision would now go to the UK Home Office for the Home Secretary, Sajid Javid, who would pass an order based on the verdict.

Advertisement
Advertisement