scorecardresearch
 
Advertisement

प्रदर्शन की आग में जलता हांगकांग

प्रदर्शन की आग में जलता हांगकांग

हांगकांग में चीन के खिलाफ जारी प्रदर्शन तेज होता जा रहा है. रविवार को प्रदर्शनकारियों ने मेट्रो स्टेशन के प्रवेश द्वार पर आग लगा दी. इसके कुछ ही देर पर हजारों की तादाद में इकट्ठा हुए प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड को आग के हवाले कर दिया. देखते ही देखते जगह-जगह पर प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी और पुलिस का रास्ता रोक लिया. रविवार की शुरुआत शांतिपूर्ण रैली के साथ हुई जिसमें ब्रिटेन से अपील की गई कि वो चीन पर लगाम लगाए और उसे बताए कि शहर की आजादी का सम्मान करे. रैली के बाद हजारों की तादाद में काल कपड़ों में आए प्रदर्शनकारियों ने शहर में तोड़-फोड़ और आगजनी शुरु कर दी.

Violent protests continue in Hong Kong. On Sunday, some protesters set the entry gate of a metro station on fire. Also, barricades were set ablaze. It was 15th straight weekend of social unrest in Hong Kong since the government push for an extradition bill in June triggered a massive backlash. The city leader Carrie Lam Cheng Yuet ngor has since pledged to withdraw the legislation. Watch this video.

Advertisement
Advertisement