पाकिस्तान की महिला पत्रकार का वीडियो दुनियाभर में खूब वायरल है. पत्रकार का नाम है मायरा हाशमी. वायरल होने की वजह है ईद उल-अजहा पर रिपोर्टिंग के दौरान मायरा हाशमी ने एक लड़के को कैमरे के सामने ही थप्पड़ जड़ दिया. वायरल वीडियो में लाइव टेलिकास्ट के दौरान मायरा हाशमी थप्पड़ मारते हुए नजर आई ,इस वाक्ये के बाद उन्हें कोई थप्पड़ मार पत्रकार बता रहा है, तो कोई सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए किया गया स्टंट करार दे रहा है. आखिर मायरा हाशमी के थप्पड कांड का वायरल सच क्या है, देखिए इस वीडियो में.