कई बार एक कैमरा कुछ ऐसी तस्वीरें कैद कर लेता है जो बहुत भयावह होती हैं. ये तस्वीरें जितनी बार देखी जाएं उतना डराती है. ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल ये वीडियो ब्राज़ील का है जहां कुछ सैलानी बोटिंग करने झील की तरफ निकले. लेकिन उन्हें क्या मालूम था कि कुछ ही सेकंड में एक भारी बड़ी चट्टान उनके बोट पर आ गिरेगी. इस हादसे में करीब 7 लोगों की मौत और 9 सैलानी बुरी तरह घायल हो गए हैं. अब ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.