यूरोपीय देश ग्रीस के पत्रकार लाजोस मांटिकोस एथेंस के पश्चिम में किनेटा कस्बे से बाढ़ पर रिपोर्टिंग कर रहे थे. वे चैनल पर लाइव थे. मांटिकेस चैनल पर अपने सहयोगी एंकर के सवाल पर किनेटा में बाढ़ से हुई तबाही के बारे में बता रहे थे. तभी एक जंगली सूअर उनके पीछे पड़ गया. मांटिकेस ने सूअर को कई बार हटाने की कोशिश की, लेकिन सूअर नहीं हटा. सूअर ने इतनी तेजी से दौड़ाया कि मांटिकोस की हालत खराब हो गई. वीडियो देखें.