कोरोना के जाल में बुरी तरह फंस चुके अमेरिका ने एक बार फिर चीन पर निशाना साधा है. इस बार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया है कि चीन अमेरिकी चुनाव में अपना हित साधने की कोशिश कर रहा है. वो दुष्प्रचार कर रहा है. ट्रंप का ये पहला आरोप नहीं है. लेकिन जिस तरह से वो लगातार हमलावर हैं, चीन उससे परेशान हो उठा है. वो बार-बार सफाई देने पर मजबूर हो गया है. कोरोना से पूरी दुनिया 3 लाख 30 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं और संक्रमितों की संख्या तो 51 लाख के पार पहुंच गई है. कोरोना से हुई मौत और संक्रमण के मामले में अमेरिका का सबसे बुरा हाल है. अब तक 95 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं, वही 16 लाख के करीब आबादी संक्रमित है.