रूस-यूक्रेन जंग के 31 दिन बाद परमाणु हमले की बात सच होती दिखाई दे रही है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के पोलैंड दौरे के बाद पुतिन ने उत्तरी एटलांटिक महासागर में अपनी न्यूक्लियर सबमरीन उतार दी है. इस कदम से रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने बाइडेन को ये संदेश दिया है कि अगर रूस और यूक्रेन की जंग में नाटो सेनाएं आईं तो परमाणु युद्ध से कोई नहीं रोक सकता. पुतिन के आदेश के बाद रूसी न्यूक्लियर सबमरीन उत्तरी एटलांटिक महासागर में चक्कर काट रही है. इससे ये अंदेशा हो रहा है कि बाइडेन का एक फैसला पुतिन को परमाणु हमले का मौका दे देगा.
Russia dispatched nuclear submarines to the North Atlantic amid Russia-Ukraine War. Watch the video for information.