जैसे-जैसे युद्ध लंबा खींच रहा है. रूस के बॉस का तनाव बढ़ता जा रहा है. पुतिन के गुस्सा से रक्षा मंत्री बीमार हैं, 20 जनरल जेल में हैं. डर है कि शर्मिदगी से बचने के लिए रूस एटमी हथियारों से हमला न बोल दे. 51 दिन बाद भी यूक्रेन पर बमबारी नहीं थमे. कीव-खारकीव से खेरसन तक जमीन और आसमान से हमले हो रहे थे. शहर-शहर बम-बारुद से बर्बाद हैं. लेकिन यूक्रेन की सेना डटी है. जेलेंस्की हुंकार भर रहे हैं. हालात तो ये है कि रूसी कब्जे वाले कई शहरों पर भी यूक्रेन सेना झंडा लहरा रही है. इसीलिए पुतिन बेहद गुस्से में हैं. बताया जा रहा है कि रूसी रक्षा मंत्री को पुतिन डांट के कारण हार्ट अटैक आ गया. देखें ये रिपोर्ट.