अपने साथ एटम बम के बटन वाला ब्रीफकेस लेकर घूमने वाला रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, एक बेहद लग्ज़री लाइफ जीते हैं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की उम्र भले ही 69 साल है लेकिन उनकी छवि 'बुजुर्ग' राजनेता वाली बिल्कुल नहीं है. अभी भी पुतिन शर्टलेस होकर शिकार करते हैं और घुड़सवारी करते हुए नजर आते हैं. पुतिन के शौक कितने महंगे हैं इसका अंदाजा उनके सिर्फ एक कोट से लगाया जा सकता है जिसकी कीमत 10 लाख रुपए से भी ज्यादा है. पुतिन के पास लग्जरी घड़ियों का एक कलेक्शन है जिसमें कई महंगी घड़ियां शामिल हैं. इतना ही नहीं, पुतिन के 'जिम-वियर' की कीमत भी लाखों में हैं.एक फोटोशूट के दौरान उन्होंने लगभग ढाई लाख रुपए का एक ट्रैक सूट पहना था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Vladimir Putin, who is at war with the Ukraine lives a luxurious lifestyle. From expensive watches to clothes, here's what Putin owns.