scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: पुतिन का 'ऑपरेशन ब्लैक ऑउट', यूक्रेन में अंधेरा क्यों करना चाहता है रूस?

Russia-Ukraine War: पुतिन का 'ऑपरेशन ब्लैक ऑउट', यूक्रेन में अंधेरा क्यों करना चाहता है रूस?

रुस यूक्रेन जंग के लगातार दौर के बीच पुतिन अब ऑपरेशन ब्लैक ऑउट से विजय का प्लान कर रहे है. पुतिन यूक्रेन में दो जगहों पर हमला कर रहे हैं. इसमें पहला है, रेलवे स्टेशन और दूसरा है बिजली घर. सवाल ये है कि आखिर पुतिन यूक्रेन में अंधेरा क्यों करना चाहते हैं, उसकी बत्ती गुल करके वो कैसे यूक्रेन की जंग जीतेंगे? हालात ये है कि यूनाइटेड किंगडम ने 570 जेनरेटर्स को यूक्रेन के लिए रवाना किया. यूक्रेन को झुकाने के लिए व्लादिमीर पुतिन ने एक ऐसा प्लान तैयार किया है, जो अगर कामयाब हो गया तो फिर यूक्रेन की हार तय हो जाएगी. इस प्लान पर रूस की सेना ने काम करना शुरू भी कर दिया है. देखें ये बुलेटिन.

Putin is planning Operation Blackout to win the Russia-Ukraine war. Putin's army is attacking the railway station and the powerhouse. The question is, why does Putin want to darken Ukraine, how will he win Ukraine's war by turning off the lights? Watch this news bulletin.

Advertisement
Advertisement