scorecardresearch
 
Advertisement

Putin's Plan Chechen: यूक्रेन में व्लादिमीर पुतिन को बड़ा झटका! 'प्लान चेचेन' हुआ फेल

Putin's Plan Chechen: यूक्रेन में व्लादिमीर पुतिन को बड़ा झटका! 'प्लान चेचेन' हुआ फेल

What are Chechen Force: Chechanya के राष्ट्रपति ने यूक्रेन में अपने लड़ाकों को भेजने का ऐलान किया. चेचेन फोर्स चेचन्या की फेडरल गार्ड सर्विस की दक्षिणी बटालियन के लड़ाके हैं. इसमें हजारों लड़ाके मौजूद हैं. माना जाता है कि चेचेन के लड़ाके अक्सर जंगलों में ही रहते हैं. ये लड़ाके अपनी बर्बरता के लिए जाने जाते हैं. चेचन फोर्स दक्षिणी रूस में स्थित छोटे से देश चेचन्या के लड़ाके हैं. लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध में पुतिन का ये मास्टर प्लान फेल हो गया. पुतिन ने जो प्लान चेचेन यूक्रेन में अपनी जीत को निश्चित करने के लिए बनाया था वो तो फेल हो गया. तो अब पुतिन का अगला कदम क्या होगा. उससे पहले ये जान लीजिये की आखिर पुतिन का प्लान चेचेन क्या था.

Advertisement
Advertisement