scorecardresearch
 
Advertisement

Vladimir Putin ने UN महासचिव से बातचीत में नहीं बरती नरमी, जाह‍िर क‍िए इरादे

Vladimir Putin ने UN महासचिव से बातचीत में नहीं बरती नरमी, जाह‍िर क‍िए इरादे

पुतिन और यूएन महासचिव एंटानियो गुटरेज की मॉस्को में कल शीर्ष वार्ता हुई. मकसद शांति बहाली का ही है. पुतिन इस युद्ध को अपना हक मान रहे हैं. यूएन महासचिव ने खासतौर पर मारियुपोल की स्थिति पर चर्चा की. उन्होंने रूस से आग्रह किया कि वो वहां कम से कम कुछ दिनों का युद्ध विराम करे ताकि स्टील प्लांट में फंसे नागरिक वहां से सुरक्षित जगहों पर शरण लेने जा सकें. इस पर पुतिन ने कहा कि वहां कई दिनों से कोई गोलेबारी नहीं चल रही है, लोगों को किसी जगह जाने से रोका नहीं जा रहा है, ये यूक्रेन है जो अपने ही लोगों को बंधन बनाये हुए ताकि उनका सहारा लेकर अपनी सैन्य ताकत फिर से इकट्ठा कर सके. पुतिन टस से मस होने को राजी नहीं हैं.

Putin and UN Secretary-General Antonio Guterres participated in a meeting in Moscow yesterday. The UN Secretary-General Guterres discussed the situation in Mariupol and urged Putin for a ceasefire. But Putin said that there has been no shelling in Mariupol for several days.

Advertisement
Advertisement