scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: यूक्रेन को कोरिया जैसे दो टुकड़ों में बांटना चाहते हैं पुतिन, सैन्य खुफिया प्रमुख का दावा

Russia-Ukraine War: यूक्रेन को कोरिया जैसे दो टुकड़ों में बांटना चाहते हैं पुतिन, सैन्य खुफिया प्रमुख का दावा

रूस और यूक्रेन जंग का आज 33वां दिन है. इस्तांबुल में आज दोनों देश के प्रतिनिधियों के बीच बैठक है. बैठक में कोई फॉर्मूला निकल पाएगा या नहीं ये देर शाम तक पता चलेगा लेकिन इस बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बड़े प्लान का खुलासा हुआ है. यूक्रेन के सैन्य खुफिया विभाग के प्रमुख ने अंदेशा जताया है कि पुतिन उत्तर और दक्षिण कोरिया की तरह यूक्रेन को दो हिस्से में बांट सकते है. अभी भी कीव पर रूस का कब्जा नहीं हुआ है. ऐसा नहीं है कि यूक्रेन से कई गुणा ताकतवर रूस चाह ले तो कीव में उसका घुसना नामुमकिन है, फिर बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि आखिर जंग को लंबा खींचने के पीछे रूस की नीयत क्या है?

32 days have passed since the war, today is the 33rd day. Russia still hasn't occupied Kyiv. It is not that if Russia wants many times stronger than Ukraine, it is impossible for it to enter Kyiv. But then the big question is arising what is Russia's intention behind prolonging the war?

Advertisement
Advertisement