आइसलैड ज्वालामुखी का कहर कम नहीं हो रहा. ज्वालामुखी से निकल रहे राख और धुएं के गुबार के और ताकतवर होने की खबर आई है. इससे हवाई सेवा को सामान्य करने की कोशिशों को भी धक्का पहुंचा है. हालांकि करीब एक बिलियन डॉलर का नुकसान उठा चुके यूरोप के कई एयरलाइन्स आज उड़ान भरने की तैयारी में हैं.