दो महीने पहले Iceland के शहर ग्रिंडाविक की जमीन धंसने लगी थी. सड़कें दो-तीन हिस्सों में बंट गई थीं. सीधी रेखा में बनी सड़कों का हिस्से ऊपर-नीचे हो गए थे. दरारें पड़ गईं थीं. वहां से गंदी और गर्म गैसें निकल रही थीं. इस शहर के चार-पांच हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया था. लेकिन हुआ वहीं जिसका डर था. लगातार भूकंप के झटकों के बाद ग्रिंडाविक में जमीन फट पड़ी. साढ़े तीन किलोमीटर लंबी दरार बनीं. वहां से गर्म लावा निकलने लगा.
Iceland witnessed volcano eruption. As a result the roads were divided into two-three parts. There were cracks. Dirty and hot gases were erupting out from there. Four-five thousand people of this city were evacuated to safe places. After continuous earthquakes, the ground in Grindavik got cracked. Three and a half kilometer long cracks were formed. Watch this video.