scorecardresearch
 
Advertisement

Russia, Ukraine में जंग तय! देखें बॉर्डर पर कैसे लगा जंगी हथियारों का जमावड़ा

Russia, Ukraine में जंग तय! देखें बॉर्डर पर कैसे लगा जंगी हथियारों का जमावड़ा

यूक्रेन-रूस टेंशन के बीच युद्ध का खतरा बढ़ता जा रहा है. रूसी नौसेना के जंगी बेड़े समंदर में युद्धाभ्यास करने में जुटे हैं. रूस की तैयारी ऐसी है जैसे वो किसी भी वक्त युद्ध के मैदान में यूक्रेन को चित करना चाहता है. अब तक हुई बातचीत से कोई समाधान निकलता नहीं दिख रहा, उलटा अमेरिका और रूस के लड़ाकू विमानों ने आमसान में ताकत दिखानी शुरू कर दी है. ट्रेन से रूसी सेना के टैंक और तोप यूक्रेन बॉर्डर की तरफ भेजे जा रहे हैं. तमाम देश युद्ध के खतरों के बीच यूक्रेन में अपने दूतावासों पर ताला लगा रहे हैं. यूक्रेन बॉर्डर पर पुतिन के ऑर्डर पर विध्वंस वाले हथियारों की तैनाती करीब-करीब पूरी हो चुकी है. देखें ये रिपोर्ट.

The danger of war between Ukraine-Russia tensions is increasing. Amid all this, Russian army tanks and cannons are being sent by train towards the Ukraine border. All countries are locking their embassies in Ukraine. War weapons have been deployed on the Ukraine border on Putin's order. Watch this report.

Advertisement
Advertisement