scorecardresearch
 
Advertisement

Israel और Palestine के बीच युद्ध जैसे हालात, दोनों तरफ से लगातार हो रहे रॉकेट हमले

Israel और Palestine के बीच युद्ध जैसे हालात, दोनों तरफ से लगातार हो रहे रॉकेट हमले

इजरायल और हमास के बीच हिंसक झड़प बढ़ती जा रही है. वहीं फिलिस्तीन के समर्थन में सारे इस्लामिक देश एकजुट हो गए हैं. 57 सदस्यीय इस्लामिक देशों के संगठन OIC ने फिलिस्तीनियों के खिलाफ इजरायल की कार्रवाई की निंदा की है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने भी हिंसा पर चिंता जाहिर की है. उधर यरुशलम स्थित अल-अक्सा मस्जिद में फिलिस्तीनियों और इजरायली सुरक्षा बलों के बीच सोमवार को झड़प ने अब युद्ध का रूप ले लिया है.दोनों तरफ से लगातार रॉकेट हमले हो रहे हैं. देखें वीडियो.

Israel and Palestine are again in the news as the war-like situation erupts between both the country. Now Islamic countries have united in support of Palestine. The Organization of 57-member Islamic countries has condemned Israel's actions against the Palestinians. Meanwhile, rocket attacks from both sides in Jerusalem continued. Watch video.

Advertisement
Advertisement