scorecardresearch
 
Advertisement

Israel में जंग जैसे हालात, इजराइली सैनिकों के ऑपरेशन में मारे गए तीन फिलिस्तीनी

Israel में जंग जैसे हालात, इजराइली सैनिकों के ऑपरेशन में मारे गए तीन फिलिस्तीनी

इजराइल में भी जंग जैसे बन चुके हैं. वेस्ट बैंक इलाके में इजराइली सैनिकों ने तीन फिलिस्तीनियों को मार डाला. जो लोग मारे गए हैं उनमें एक किशोर है और बाकी दो वकील हैं. तेलअवीव में पिछले कुछ हफ्तों से लगातार इजराइली सैनिकों पर हमले हो रहे थे. उसी के बाद इजराइली सैनिकों ने ये ऑपरेशन चलाया था जिसमें तीन फिलिस्तीनी मारे गए. इजराइली सैनिकों के मुताबिक बेथलेहम में उन पर पेट्रोल बम से हमला किया गया था, जिसके बाद इजराइली सैनिकों ने कार्रवाई की. इजराइली सैनिकों की कार्रवाई के बाद वहां बवाल मचा हुआ है. तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें फिलिस्तीनी लोग इजराइली सैनिकों पर पथराव कर रहे हैं. देखें ये वीडियो.

Israeli soldiers killed three Palestinians in the West Bank region. For the past few weeks, Israeli soldiers were being attacked in Tel Aviv. After that, Israeli soldiers carried out this operation in which three Palestinians were killed. There is a ruckus after the action of Israeli soldiers. Watch this video.

Advertisement
Advertisement