जंग के 27वें दिन यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक बार फिर दोहाराया है कि वो पुतिन से बातचीत के लिए तैयार हैं. वहीं NATO देश के रवैये से जेलेंस्की खासे नाराज है. जेलेंस्की ने कहा कि नाटो यूक्रेन पर अपना रुख साफ करे. जेलेंस्की ने आरोप लगाया कि NATO रूस की धमकी से डर गया है. इस बीच जेलेंस्की ने यूक्रेनी जनता से आखिरी दम तक वतन के लिए लड़ते रहने की अपील की है. वहीं, हर बीतते दिन के साथ रूस यूक्रेन पर हमले तेज करता जा रहा है. इस बीच आजतक संवाददाता रूस की राजधानी मॉस्को पहुंचीं. देखें खूनी जंग के बीच क्या है मॉस्को में हाल.
The ongoing war between Russia and Ukraine has turned Ukrainian cities into ruins. Ukrainian cities are under constant attack. Amid the war, watch what is the situation in Russia's capital Moscow.