ईरान को ऐसी आशंका है कि मोसाद ने उसके कमांडर इस्माइल कानी की मुखबिरी पर ही नसरल्लाह की हत्या की है. पहले ये कहा गया था कि इस्माइल कानी भी नसरल्लाह के साथ मारा गया. लेकिन इस्माइल कानी जिंदा है और इस वक्त इरानी सेना उससे पूछ्ताछ कर रही है.